से मेरे ब्लॉग पे आये, मुझे अच्छा लगा.

Sunday, March 29, 2009

सत्ता का रिएलिटी शो

शनिवार की रात है... कल छुट्टी है. इसीलिए देर से और देर तक सो सकता हूँ...सो नेपिएर में न्यूजीलैंड के हाथों भारत का बुरा हाल देखने के लिए टीवी ओंन किया ही था कि दिमाग़ की दही बन गयी. दरअसल टीवी SET MAX की बजाय N_TV पर सेट था और रात के पौने चार बजे भी वो ही मोहतरमा नज़र आ गयीं जिनसे तंग आकर 10 बजे टीवी ऑफ किया था. नहीं-नहीं इन मैडम या इनके चैनल से कोई personal problem नहीं है मुझे, वो तो कोई भी अख़बार उठा लो, या कोई भी न्यूज़ चैनल लगा लो... हर वक़्त सा रे गा मा पा, इंडियन आइडल या फिर लाफ्टर चैम्पियन देखने को मिलेगा.

आप कहेंगे न्यूज़ चैनलों पे सा रे गा मा पा, इंडियन आइडल और लाफ्टर चैम्पियन?? तो भईया ये सियासत का सा रे गा मा है!

सारी पार्टियाँ, सभी उम्मीदवार किसी रिएलिटी शो के participants लगते हैं. सपा की sale में मुलायम माल लगा है तो बसपा की माया की माया अपरम्पार.. कांग्रेसी के शो रूम में विदेसी माल; इटली की रानी है तो बीजेपी के पास रजा हिन्दुस्तानी-आडवाणी है.. और सारे के सारे अपना-अपना माल बेचने, अपना हुनर दिखाने में लगे हैं.. कोई गा के मांग रहा है, तो कोई नाच के, कोई पब्लिक को हँसा के, तो कोई sympathy gain करके. कांग्रेस ने 'जय हो' के rights ले लिए, तो बीजेपी ने उसकी जय हो का बैंड "भय हो" से बजा दिया. पहले अपना-अपना best performance दो, और फिर public से ज़ोरदार vote appeal!!

पर यहाँ एक बात समझने वाली है.. हर रियलिटी शो की एक सच्चाई होती है, कॉन्टेस्टेंट कोई भी जीते-हारे, चैनल ख़ूब पैसे बनाता है. उसी तरह चुनाव में चाहे कांग्रेस जीते या बीजेपी या फिर कोई तीसरा-चौथा-औथा-पौथा मोर्चा आये... कैसी भी खिचड़ी वाली सरकार बने, देश भाड़ में जाए, इन न्यूज़ चैनलों को सिर्फ़ पैसा बनाने से मतलब है. सारे दिन बेतुकी ख़बरें दिखाते हैं.

अमेरिका में जबसे ओबामा की सरकार आयी है, N_TV एक ही बात बोलता रहता है कि "जैसे अमेरिका में एक अश्वेत (Black) राष्ट्रपति बना है, क्या भारत में भी ऐसा ही कोई गरीब तबके का प्रधानमन्त्री बनेगा? जब वहाँ एक काला आ सकता है, तो यहाँ कोई पिछड़ी जाति का प्रधानमन्त्री क्यों नहीं?"

शर्म आनी चाहिए ऐसे चैनलों और ऐसे प्रोग्राम बनाने वालों को. मुद्दे कि न्यूज़ तो क्या दिखानी, जातिवाद फैला रहे हो? देश को Global Map पे सीना चौड़ा करके represent करने वाले नेता की बात तो क्या करना, ऊँची जाति और नीची जाति में लगे हो!!

24 घंटे फिजूल की बकवास दिखाने कि बजाय public को aware करो कि उनके एक-एक वोट की क्या अहमियत है, देश का youth और educated तबका जो अपना वोट इस्तेमाल नहीं करता, उन्हें जगाओ कि ये देश उनका है, इसे एक stable government देने के लिए वोट करें. उन्हें समझाओ कि election के बाद क्या होगा जब किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा और मंत्रियों की ख़रीद-फ़रोख्त शुरू हो जायेगी!!

लेकिन नहीं, समझदारी की बात तो करनी ही नहीं है ना! क्योंकि जब किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा, मंत्रियों की बोली लगेगी, तब हमारे इन मीडिया वालों को थोक के भाव में BREAKING NEWS मिला करेगी!! गरमा-गरम मसालेदार न्यूज़ परोसने का सामान तो तब ही मिलेगा जब तक देश में समस्याएं रहेंगी... तो भईया पब्लिक को समझदारी की बात बताकर, अपना धंधा क्यों चौपट करना.... यही तो है परदे के पीछे का रियलिटी शो, जय हो...!!

13 comments:

  1. शानदार बात कही है, करारा व्यंग तेजधार वाला।

    ReplyDelete
  2. good comments shubhAM....hope the youth provoke this time show them our power... keep rocking

    ReplyDelete
  3. good comments shubhAM....hope the youth provoke this time show them our power... keep rocking

    ReplyDelete
  4. आपका स्वागत है..... हिंदी ब्लॉग की दुनिया में.
    आप अच्छा लिखते है..

    ReplyDelete
  5. जय हो कि तर्ज पर रहने दो

    वोट दो पर किसी को भी न दो

    सबको रहने दो, गानों में बहने दो

    नकार दो सबको, पर नकारने का भी वोट दो

    सेल सब जगह हावी है

    नेताओं के लिए वोटर से मिलना

    केवल एक हॉबी है

    उससे लेनी सत्‍ता की चाबी है

    चुनावों में चयन में यही खराबी है

    पर क्‍यों ऐसा होना अवश्‍यंभावी है

    तो क्‍यों ?

    ReplyDelete
  6. स्वागत है......शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  7. Bat pate ki kahi hai bhaiya lekin ye News Chanel wale samjhenge bhi nahi. Jaise Ab jakar ek News chanel ko akal aayi hai aur wo Tantar mantra ke pher se niklne ka elan bhi kar chuka hai. jai hogi ya nahi ye to waqt batayega. lekin Bhey khatam jaroor hona chahiye. jite koi bhi. lekin Sarkar matboot ho ye kon samjhayega. kher aabhi waqt hai jaldi sabki samjh me aa jayega ki Jai ho. ya Bhay ho.

    ReplyDelete
  8. you are sent percent right about our media. they are just throwing breaking news and what kind of breaking news just a example ( Varun gandhi ko ye khana milega jel mein) what the hell we have to do with varun gandhi is getting in the jeil ? instead of inspiring youth they are inspiring cast politics that is really bad...

    ReplyDelete
  9. सही लगे विचार आपके, स्वागत.

    ReplyDelete
  10. बहुत खूब लिखते हो मेरे दोस्त ...मुझे आवारा बहुत पसनद आते हैं

    मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  11. तारीफ़ और हौसला अफ़जाई के लिए सभी का दिल से शुक्रिया. इसी तरह हिम्मत बढ़ाते रहें..

    ReplyDelete
  12. dile nadaan tujhe hua kya hai,
    aakhir ye siyasat bala kya hai.
    ghanton is guftagu main bita dete hain hum,
    Aakhir in saalon main badla kya hai.
    kyon nahin us unglee ko utha kar bata dete hum,
    yeh masla humara tumhara nahin,
    mulk ka isme bhala kya hai.

    ReplyDelete
  13. hmmm...सही कहा शारीक भाई..

    ReplyDelete