से मेरे ब्लॉग पे आये, मुझे अच्छा लगा.

Friday, October 22, 2010

Bhookha-Nanga Hindustan..??

"मनु भैया को पुलिस ले गयी, शुभम भैया कुछ करो.."

प्रिंसी के ये शब्द सुनकर यकीन ही नहीं हुआ. क्योंकि इनके परिवार को तकरीबन पिछले 7-8 सालों से जानता हूँ.. बहुत ही सीधे-शरीफ़ लोग हैं.. कश्मीर से विस्थापित होने के बाद यहीं दिल्ली (ग़ाज़ियाबाद) में रह रहे हैं..

मनु से मिलने के बाद कल देर शाम तक सारी कहानी का पता चला.. और अब कुछ सवाल आत्मा को कचोट रहे हैं..

• हम कौनसे हिंदुस्तान में रह रहे हैं यार?
• कब तक हिंदुस्तान और हिन्दुस्तानी अपने स्वाभिमान का अपमान कराते रहेंगे?

दिल्ली में हुयी 'आज़ादी-बस एक रास्ता' सेमिनार में हुर्रियत के कट्टरवादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की तरफ़ एक जूता क्या उछल गया, इन मासूम देशभक्तों को जेल में डाल दिया? अलगाववादी ताक़तें हिंदुस्तान को गालियाँ देती रही, और कश्मीरी पंडितों को "भारत माता की जय" और "वन्दे मातरम्" कहने की क़ीमत चुकानी पड़ी!!
‘Kashmir should get Aazadi from bhookhe-nange Hindustan’ जैसे शब्द कहने वाली अरुंधती रॉय के लिए सुरक्षा और उसके इस नीच बयान का विरोध करने वाले देश के सपूतों को सज़ा??

आखिर कब तक अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर ऐसे लोग देश को गालियाँ देते रहेंगे?? अगर मैं अपनी अभिव्यक्ति की आज़ादी का उपयोग करूँ, तो मेरे हिसाब से देश के खिलाफ़ आवाज़ उठाने वालों का एक ही इलाज है.. गरम सलाइयों से इनकी ज़बानों में सुराख़ कर देने चाहिये..

दिल्ली में कल जो कुछ हुआ वाकई शर्म की बात है.. अलगाववादियों और तथाकथित बुद्धिजीवियों ने जो गंद मचाया है उसके बाद भी हमारी सरकार की आँख नहीं खुली?? सरकार को एक मिनट के लिए छोड़ भी दें तो मीडिया भी खामोश है, और अगर मीडिया को भी माफ़ कर दें तो हिंदुस्तान का आम आदमी भी सोया हुआ है..

होली, दीवाली, दशहरे.. CWG, Cricket.. आदित्य मसअले और अयोध्या मामले पर बढ़-चढ़ कर अपने विचार व्यक्त करने वाले bloggers और social network users भी शायद किसी और चीज़ में व्यस्त हैं..

खैर, इस गंदे अलगाववादी तूफ़ान के जवाब में आदरणीय श्री लाजपत राय जी की कविता आप सबकी नज़र -



और हाँ आपसे बस एक गुज़ारिश है - आप इस पोस्ट को 'like' करें या ना करें, इस पर 'comment' करें या ना करें, पर अगर मेरी और लाजपत राय जी की व्यथा जायज़ लगे तो इसे अपने 'pages' पर 'share' ज़रूर कीजियेगा!! हो सकता है कहीं कोई और सोयी आत्मा भी जाग जाये! और वैसे भी -
कविता लिखना खेल नहीं है, पूछो इन फनकारों से..
ये लोहे को काट रहे हैं, काग़ज़ की तलवारों से..!!

शुभकामनाओं सहित
शुभम

Friday, October 15, 2010

दुर्गाष्टमी पर, बस वैसे ही इक ख़याल..



छोटी-छोटी बच्चियों के नन्हे-नन्हे पैर धोने में जितना सुख और सुकून है, उतना शायद बड़ी-बड़ी बंदियों के साथ किसी भी चीज़ मैं नहीं!!
अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें!!

Friday, October 8, 2010

अब और तब

वो कहती है मुझे तब वाकई तुमसे मोहब्बत थी,
मैं कहता हूँ मुझे तो आज भी तुमसे मोहब्बत है..
मगर तब और अब के दरमियाँ
जो फ़ासला है
हम दोनों से मिलकर भी
समेटा जा नहीं सकता..
वो 'अब' तक आ नहीं सकती,
मैं 'तब' को पा नहीं सकता..!!


शायर - शायद क़तील शिफ़ाई साहिब

Saturday, October 2, 2010

मीड़िया - भेड़ की खाल में भेड़िया..!!

राम जन्मभूमि विवाद पर फैसला आये तकरीबन 40 घंटे होने वाले हैं.. और दिल इस बात से वाकई खुश है कि मुल्क में अमन-ओ-चैन क़ायम है.


पूरे देश में कहीं मातम नहीं मना, तो कहीं मिठाई भी नहीं बँटी.. कहीं भड़काऊ भाषण नहीं हुए तो कहीं विजयी नारे भी नहीं लगे.. कहीं मायूसी नहीं छायी तो कहीं पटाखें भी नहीं बजे.. कुल मिला के दोनों पक्षों के नेताओं ने अभूतपूर्व संयम और समन्वय का परिचय दिया.. चाहें वो हाशिम अंसारी जी हों, रविशंकर प्रसाद जी या मोहन भागवत जी समेत अन्य 'तथाकथित सांप्रदायिक लोग'!!

लेकिन एक तबका जो हर नाज़ुक मौक़े पर ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यव्हार करता है इस बार भी लगा हुआ है.. क्योंकि इन्हें तो बस मसाला चाहिये... बे~स्वादी दाल तो गले से नीचे उतरती नहीं ना...!!

एक तरफ कोर्ट में इस ऐतिहासिक मुक़दमे की सुनवाई चल रही थी, दूसरी तरफ़ एक चैनल अपनी ही अदालत खोल के बैठा था... अपने ही तर्क-वितर्क.. कि मंदिर कब बना, मस्जिद कब टूटी.. मस्जिद टूटने का वीडिओ है, पर मंदिर टूटने का नहीं... शर्म आनी चाहिए इन लोगों को... TRP बढ़ाने के चक्कर में लोगों की भावनाओ को भड़का रहे हो?? देश में दंगे करना चाहते हो?

एक दूसरे चैनल पे हमारी बड़ी सायानी मैडम क़रीब एक हफ़्ते से चिल्ला रही थी "देश में अमन बनाये रखने के लिए हम सबको अदालत के फ़ैसले का सम्मान करना होगा", पर फ़ैसला आने के बाद पता नहीं उन्हें कौनसे दौरे पड़े कि रात को अदालत के फ़ैसले को चैलेंज करने लगी.. कहती हैं अदालत में फ़ैसले सबूतों के आधार पे होने चाहिये भावनाओ के आधार पर नहीं... तो एक हफ़्ते से क्यूँ भौंक रही थी कि जो भी फ़ैसला आये उसका सम्मान करना?? सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ऐसे चैनल्स के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही ज़रूर करनी चाहिये.. पर करेंगे नहीं, क्योंकि उनके भी तो 'वोट बैंक' का सवाल है!! आज हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी धर्म-जाति-मज़हब को भुला कर एक साथ तरक्की कि राह पे चलना चाहती है तब भी देश का चौथा खम्भा सिर्फ़ अपनी दुकान चलाने के लिए देश को दांव पे लगाने से नहीं चूकता.. बहुत शर्म की बात है!!


मुझे तो डर है इनके इस गाँधी जैसे दोमुंहे बर्ताव से देश में फिर कहीं कोई गोड़से ना पैदा हो जाये..


22 अक्तूबर 1947 को पाकिस्तान ने काश्मीर पर आक्रमण कर दिया, उससे पूर्व माउँटबैटन ने भारत सरकार से पाकिस्तान सरकार को 55 करोड़ रुपए की राशि देने का परामर्श दिया था। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आक्रमण के दृष्टिगत यह राशि देने को टालने का निर्णय लिया किन्तु गान्धी ने उसी समय यह राशि तुरन्त दिलवाने के लिए आमरण अनशन किया- फलस्वरूप यह राशि पाकिस्तान को भारत के हितों के विपरीत दे दी गयी।

उपरोक्त परिस्थितियों में नथूराम गोडसे नामक एक देशभक्त सच्चे भारतीय युवक ने गान्धी का वध कर दिया।

न्य़यालय में चले अभियोग के परिणामस्वरूप गोडसे को मृत्युदण्ड मिला किन्तु गोडसे ने न्यायालय में अपने कृत्य का जो स्पष्टीकरण दिया उससे प्रभावित होकर उस अभियोग के न्यायधीश श्री जे. डी. खोसला ने अपनी एक पुस्तक में लिखा-

"नथूराम का अभिभाषण दर्शकों के लिए एक आकर्षक दृश्य था। खचाखच भरा न्यायालय इतना भावाकुल हुआ कि लोगों की आहें और सिसकियाँ सुनने में आती थींऔर उनके गीले नेत्र और गिरने वाले आँसू दृष्टिगोचर होते थे। न्यायालय में उपस्थित उन प्रेक्षकों को यदि न्यायदान का कार्य सौंपा जाता तो मुझे तनिक भी संदेह नहीं कि उन्होंने अधिकाधिक सँख्या में यह घोषित किया होता कि नथूराम निर्दोष है।"


TIME: What was the most difficult thing about killing Gandhi?
Gopal Godse
(brother of Nathu Ram Ji): The greatest hurdle before us was not that of giving up our lives or going to the gallows. It was that we would be condemned both by the government and by the public. Because the public had been kept in the dark about what harm Gandhi had done to the nation. How he had fooled them!!

Meenakshi Gangully, Time Delhi Correspondent.

TIME (FEBRUARY 14, 2000 VOL. 155 NO. 6)

लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर शुभ~कामनाओं सहित...

शुभम